रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' आज रिलीज हो गई । संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने कड़ी मेहनत की है और वो अब स्क्रीन पर दिख रही है । अभी तक जिसने भी फिल्म देखी वो बिना तारीफ किए रह नहीं पाया ।
फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो लगभग हाउसफुल है और दर्शक 'संजू' की कहानी में खोए हुए हैं । इसी बीच पब्लिक रिव्यू भी आ गया है। दर्शकों ने फर्स्ट हाफ तो माइंडब्लोइंग यानी आश्चर्यचकित कर देने वाला बताया है ।
अब दर्शकों के कुछ ट्वीट पर नजर डाल लेते हैं । एक यूजर ने लिखा, 'रणबीर कपूर एक्टिंग के मामले में सलमान खान से बहुत ऊपर हैं । पूरे देश को उनपर गर्व है । उनमें एक महान एक्टर बनने की काबीलियत है ।'
दूसरे यूजर लिखते हैं, 'बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी बायोपिक नहीं बनी होगी । राजकुमार ने बहुत अच्छा डायरेक्शन किया है । रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ के लिए तो शब्द नहीं हैं ।' बता दें कि दर्शक फिल्म को 5 में से 5 स्टार दे रहे हैं ।