सामंथा रुथ प्रभु चर्चित एक्ट्रेस में शुमार हैं। फिल्म पुष्पा के 'ऊं अंटावा' ने सामंथा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया है। यह गाना एक्ट्रेस के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मगर, सामंथा को जब यह गाना ऑफर हुआ तो उनका परिवार हरगिज नहीं चाहता था कि एक्ट्रेस यह गाना करें। यहां तक कि कई दोस्तों ने भी सामंथा को इस आइटम नंबर को न करने की सलाह दी। हाल ही में सामंथा ने इस बार में बात की है। साथ ही यह भी बताया कि जिस वक्त वह और नागा चैतन्य अलग हो रहे थे, उसी बीच उन्हें यह गाना ऑफर हुआ था।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान सामंथा ने कहा कि उन्हें पुष्पा के चर्चित गाने ऊ अंटावा का ऑफर तब आया जब वह अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से तलाक ले रही थीं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस दौरान उनके परिवार और सभी दोस्तों ने यह गाना न करने की सलाह दी। हालांकि, सामंथा ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने यह गाना करने का मन बनाया। सामंथा का कहना है कि वह उस वक्त घर नहीं बैठे रहना चाहती थीं।
सामंथा ने कहा कि जिस दौरान उनके तलाक की प्रक्रिया चल रही थी, वह कहीं छिपकर रहना नहीं चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'जब मुझे यह गाना मिला, तब हमारे तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। जब तलाक का एलान हुआ तो परिवार का हर सदस्य और हर शुभचिंतक मुझे सलाह दे रहा था कि तुम ये गाना मत करो। जब तुमने तलाक का एलान किया है, उसके बाद एक आइटम सॉन्ग मत करो। यहां तक कि हर बात पर मुझे हिम्मत देने वाले मेरे दोस्तों ने भी मुझसे मना किया। लेकिन, मैंने सभी से कहा, 'मैं यह गाना करूंगी।'
दुखद: शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर के पिता का हुआ निधन, 69 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस