फिल्म ‘संहार’ के टाइटल संगीत और पोस्टर के विमोचन के मौके पर संतों ने पालघर की घटना पर रोष व्यक्त किया। विमोचन समारोह में पहुंचे जूना अखाड़ा हरिद्वार के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेन्द्रानंद गिरि, महामंत्री स्वामी हरि गिरि जी, हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक और महामंत्री स्वामी परमात्मानंद सरस्वती मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद महेश गिरि ने की। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता पुनीत इस्सर और निर्देशक सिद्धांत इस्सर ने फिल्म की कहानी से संतों को अवगत किया।