बॉलीवुड में हर दिन स्टार की किस्मत का सट्टा लगता है। एक फिल्म रातों-रात स्टार बना देती है और वही फिल्म अगर फ्लॉप हो जाए तो अर्श से सीधे फर्श पर पटक देती है। साल 2005 में 'सरकार' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं प्रियंका कोठारी की किस्मत ने भी ऐसी पलटी मारी कि उन्हें एक वक्त के बाद लोगों ने पूछना ही बंद कर दिया। 'जेम्स' और 'द किलर' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली प्रियंका आज फिल्मी पर्दे से बिलकुल गायब हो चुकी हैं।