हाल ही में सोफी को अपने पति जो जोनास के साथ टहलते हुए देखा गया। तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रही है। कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मास्क पहना हुआ था। सोफी काले रंग की स्वेटशर्ट और काले लेगिंग में दिखाई दीं वहीं जो डेनिम और लाल-टी पहने हुए दिखाई दिए।