बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। उन्होंने मिस वर्ल्ड के बाद बॉलिवुड में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की। इसके बाद हॉलिवुड में भी खास मुकाम हासिल किया। हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था। अभी हाल ही में उनका मेमॉयर 'अनफिनिश्ड' रिलीज हुआ है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की कुछ बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है। प्रियंका ने उस वक्त की घटना का जिक्र किया है जब वह हॉलिवुड में पैर जमाने गई थीं।
उन्होंने किताब में लिखा है कि उनको 'ब्राउन टेररिस्ट' कहा गया था। यह तब की बात है जब 2012 में उनका पहला गाना 'इन माई सिटी' रिलीज हुआ था। इस किताब में प्रियंका लिखती हैं, मेरा एक्साइटमेंट बहुत जल्दी ठंडा पड़ गया। ढेर सारे रेसिस्ट नफरत वाले मेल और ट्वीट्स के बाद यूनाइटेड स्टेट्स के इतने बड़े प्लेटफार्म पर मेरे सिंगर डेब्यू का एक्साइटमेंट पूरी तरह से खत्म हो गया।
उन्होंने किताब में लिखा है कि उनको 'ब्राउन टेररिस्ट' कहा गया था। यह तब की बात है जब 2012 में उनका पहला गाना 'इन माई सिटी' रिलीज हुआ था। इस किताब में प्रियंका लिखती हैं, मेरा एक्साइटमेंट बहुत जल्दी ठंडा पड़ गया। ढेर सारे रेसिस्ट नफरत वाले मेल और ट्वीट्स के बाद यूनाइटेड स्टेट्स के इतने बड़े प्लेटफार्म पर मेरे सिंगर डेब्यू का एक्साइटमेंट पूरी तरह से खत्म हो गया।