प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया । इस मौके पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने उन्हें खास तरह से जन्मदिन की बधाई दी । मधु चोपड़ा ने एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की । उस समय प्रियंका 1-2 साल की रही होंगी । फोटो में मधु चोपड़ा ने प्रियंका को गोद में लिया हुआ है । तस्वीर में प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं ।
फोटो शेयर कर प्रियंका की मां ने लिखा, 'तुम्हें अपनी गोद में लेना प्राइजलेस है । लव यू माई चाइल्ड' । इस फोटो को प्रियंका के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं । बता दें कि प्रियंका की मां, परिणीति चोपड़ा के साथ बेटी का बर्थडे मनाने के लिए यूएस पहुंची । परिणीत ने मधु के साथ फ्लाइट की तस्वीर शेयर की थी ।
वहीं निक ने भी प्रियंका की तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया । तस्वीरों में प्रियंका पिंक साड़ी में नजर आईं । इस तस्वीर को शेयर करते हुए निक ने प्रियंका के लिए बेहद प्यारभरा कैप्शन भी लिखा। निक लिखते हैं, 'मेरी दुनिया की रोशनी, मेरा दिल, आई लव यू बेबी, जन्मदिन मुबारक।'
प्रियंका की सास डेनिस जोनस ने भी एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया । डेनिस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका के साथ एक फोटो लगाई । ये प्रियंका की हल्दी की तस्वीर है। इस फोटो पर डेनिस ने लिखा, 'खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की बधाई, लव यू दिल ।' डेनिस के कैप्शन से लगा कि वो प्रियंका को 'दिल' कहकर पुकारती हैं ।
बात करें प्रियंका चोपड़ा की फिल्म की तो वह लंबे समय बाद जल्द बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। प्रियंका की आने वाली फिल्म का नाम द स्काई इज पिंक है। इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है ।