{"_id":"647425aeafa777237f04db79","slug":"priyanka-chopra-film-andaaz-actress-could-not-dance-perfectly-for-film-then-she-trained-by-veeru-krishnan-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Priyanka Chopra: 'अंदाज' में डांस के लिए प्रियंका ने खूब बेले थे पापड़, एक्ट्रेस ने इतने दिन तक ली थी ट्रेनिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Priyanka Chopra: 'अंदाज' में डांस के लिए प्रियंका ने खूब बेले थे पापड़, एक्ट्रेस ने इतने दिन तक ली थी ट्रेनिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Mon, 29 May 2023 09:40 AM IST
प्रियंका चोपड़ा अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारों में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और इस वक्त भी वह एक बेहतरीन सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में उन्होंने जबरदस्त एक्शन अवतार दिखाया है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। प्रियंका को अपने मुखर अंदाज के लिए भी जाना जाता है। बीते दिनों वह फिल्म इंडस्ट्री के तमाम काले चिट्ठे खोल चुकी हैं। अंदाज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री के लिए सिटाडेल तक का सफर आसान नहीं रहा है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म में डांस करने के लिए अभिनेत्री को कितने पापड़ बेलने पड़े हैं।
2 of 5
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म अंदाज के लिए प्रियंका चोपड़ा को डांस करने में काफी मुश्किल हुई थी। इस फिल्म के मशहूर गाने अल्लाह करे दिल न लगे को शूट करने में प्रियंका को काफी मुश्किलें भी हुई थीं। प्रियंका के डांस को बॉलीवुड के हिसाब से क्रैक में दिक्कत हुई थी। फिल्म मेकर काफी कोशिशों के बाद भी प्रियंका चोपड़ा से वैसा डांस नहीं करा पाए जैसा वह चाहते थे।आखिरकार बाद में दोनों मुंबई वापस लौट आए।
मुंबई पहुंचने के बाद सुनील दर्शन ने प्रियंका को डांस सिखाने के लिए जाने माने कोरियोग्राफर वीरू कृष्णन को हायर किया। वीरू ने प्रियंका चोपड़ा को तकरीबन 45 दिनों तक डांस सिखाया था तब जाकर प्रियंका वैसा डांस कर पाईं जैसा सुनील दर्शन चाहते थे। तकरीबन दो महीने के ब्रेक के बाद अंदाज की टीम वापस केपटाउन लौटी और फिल्म की शूटिंग की।
4 of 5
अंदाज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त ट्विंकल खन्ना प्रेग्नेंट थीं और अक्षय व ट्विंकल पहली बार माता-पिता बनने जा रहे थे। ऐसे में ट्विंकल की डिलीवरी में भी ज्यादा वक्त नहीं रह गया था। तो ऐसे में अक्षय ने मेकर्स को सलाल दी कि हमें दो महीने का ब्रेक लेना चाहिए और इसके बाद सभी मुंबई लौट गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंदाज साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा लारा दत्ता और अक्षय कुमार ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।