{"_id":"647c161e0157d6d3eb009632","slug":"pride-month-films-that-changed-narration-on-lgbtq-plus-community-in-hindi-cinema-bollywood-news-in-hindi-2023-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pride Month LGBTQ Films: लेस्बियन और गे रिश्तों पर समाज की सोच बदलने वाली 10 फिल्में, अब ओनिर ला रहे ‘पाइनकोन’","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pride Month LGBTQ Films: लेस्बियन और गे रिश्तों पर समाज की सोच बदलने वाली 10 फिल्में, अब ओनिर ला रहे ‘पाइनकोन’
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sun, 04 Jun 2023 10:44 AM IST
एलजीबीटीक्यू यानि लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर, बिरादरी के साथ समर्थन दिखाने के लिए हर साल जून माह को पूरी दुनिया में प्राइड मंथ के तौर पर मनाया जाता है। कभी हिंदी सिनेमा में इस विषय को टैबू माना जाता था और जब दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ में पहली बार दो वयस्क महिलाओं का आपसी रोमांस दिखाया गया तो इसका जबर्दस्त विरोध हुआ। समलैंगिकों को लेकर हाल के दिनों में न सिर्फ जमाने और अदालतों की सोच बदली है बल्कि सिने दर्शकों ने भी इसे अपनाना शुरू कर दिया है, बशर्ते कि इस तरह के दृश्य कहानी में जबरन न थोपे गए हों। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में..
फिल्म 'मजा मा' में माधुरी दीक्षित ने पल्लवी पटेल की भूमिका निभाई है, जिसने समाज और अपने परिवार के लिए अपनी दैहिक संबंधों की पहचान को दबा दिया। पल्लवी की बेटी कामुकता और लैंगिक पहचान में पीएचडी की दिशा में काम कर रही है। वह LGBTQIA+ अधिकारों की सहयोगी और कार्यकर्ता भी हैं। पल्लवी का परिवार ही उसकी दुनिया है। लेकिन जब पल्लवी के दैहिक संबंधों की पसंद सामने आती है तो उसकी दुनिया और उसका परिवार बिखरने लगता है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया था और इस फिल्म का प्रीमियर 6 अक्टूबर 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ।
Nutan Birthday: बेहद कम उम्र में नूतन ने इंडस्ट्री में रखा कदम, 60 के दशक में स्विमसूट पहन मचा दिया था तहलका
4 of 12
बधाई दो
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म: बधाई दो (11 फरवरी 2022)
फिल्म 'बधाई दो' में गुलशन देवैया को समलैंगिक दिखाया गया है जो राजकुमार राव से शादी करना चाहता है। हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लैवेंडर विवाह जैसे मुद्दे को उठाया गया था। यह एक ऐसा विवाह है जो भागीदारों के सामाजिक रूप से कलंकित यौन अभिविन्यास को छिपाने के लिए सुविधा के रूप में किया जाता है। समाज की वास्तविकता को खूबसूरती से दिखाने के लिए एलजीबीटीक्यू समुदाय द्वारा फिल्म की सराहना की गई।
Nawazuddin Siddiqui: मिस्ट्रीमैन के साथ नजर आईं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी, वीडियो देख यूजर्स ने लगाई क्लास
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 12
चंडीगढ़ करे आशिकी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म: चंडीगढ़ करे आशिकी (10 दिसंबर 2021)
अभिषेक कपूर निर्देशित 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में ट्रांसजेंडर जैसे मुद्दे को संवेदनशीलता, गंभीरता और परिपक्वता के साथ दिखाया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि दिखाया गया है कि ट्रांसजेंडर को कैसे स्वीकार किया जाता है। जबकि कई फिल्में समलैंगिक जोड़ों के बारे में बनाई गई हैं, बहुत कम ही ट्रांसजेंडरों के बारे में फिल्म बनाई गई हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर है। वाणी कपूर को इस फिल्म में एक ट्रांसवूमन की असामान्य भूमिका में देखा गया था।
Sumbul: 'पिछले दो हफ्ते मेरे लिए...', फहमान संग रिश्ते खराब होने की खबरों के बीच सुंबुल का वीडियो आया सामने
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Pride Month LGBTQ Films: लेस्बियन और गे रिश्तों पर समाज की सोच बदलने वाली 10 फिल्में, अब ओनिर ला रहे ‘पाइनकोन’एलजीबीटीक्यू यानि लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर, बिरादरी के साथ समर्थन दिखाने के लिए हर साल जून माह