प्रीति जिंटा लाइम लाइट और फिल्मों से तो दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं । अक्सर प्रीति अपने इंस्टाग्राम पर कोई ना कोई फोटो और वीडियो पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं । अब प्रीति एक और तस्वीर के चलते चर्चा में आ गई हैं ।
दरअसल, इन दिनों प्रीति अमेरिका में हैं । वहीं प्रीति को उनके पति जीन गुडइनफ ने बिकिनी गिफ्ट की । प्रीति बिकिनी पहन अमेरिका की गलियों में नजर आईं और फोटो भी खिंचवाई । इस फोटो को प्रीति ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया ।
साथ ही फोटो के कैप्शन में लिखा, 'खुशियों वाली 4 जुलाई की सभी को शुभकामनाएं, मुझे मेरे नए घर से प्यार है जो घर से दूर है। पति ने मुझे नई अमेरिकन बिकनी दिलाई है मुझे लगता है कि इसी आज पहनना एकदम सही है।'
दरअसल, ये एक ड्रेस है । जिसके ऊपर बिकिनी प्रिंट है । प्रीति इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं । कुछ समय पहले प्रीति के प्रेग्नेंट होने की खबर आई थी । बाद में प्रीति ने खुद इसे अफवाह बताया था। बता दें कि प्रीति ने साल 2016 फरवरी में जीन से लॉस एंजिल्स में गुपचुप शादी कर ली थी।
प्रीति के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' आने वाली है । इस फिल्म में प्रीति के साथ सनी देओल, अमीषा पटेल और अरशद वारसी नजर आएंगे । यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है ।