मशहूर कलाकार प्रवीण कुमार सोबती का जन्मदिन छह दिसंबर को होता है। वह न केवल अच्छे कलाकार हैं बल्कि मशहूर और गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट भी हैं। प्रवीण कुमार सोबती हैमर और डिस्कर थ्रो यानी गोला और चक्का फेंकने में एशिया में नंबर एक पर रह चुके हैं। इतना ही नहीं वह दो ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं।