{"_id":"647f0a2d69b4ef8388030db3","slug":"prateik-babbar-change-his-name-to-prateik-patil-babbar-as-actor-want-to-give-tribute-late-mother-smita-patil-2023-06-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Prateik Babbar: अब मां स्मिता पाटिल के नाम से जाने जाएंगे प्रतीक बब्बर, अभिनेता ने किया यह बड़ा बदलाव","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Prateik Babbar: अब मां स्मिता पाटिल के नाम से जाने जाएंगे प्रतीक बब्बर, अभिनेता ने किया यह बड़ा बदलाव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 06 Jun 2023 05:53 PM IST
अभिनेता प्रतीक बब्बर की निजी जिंदगी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। चाहे फिर वह अभिनेता की लव लाइफ हो या फिर उनके पिता के साथ उनके संबंध। इसके अलावा एक और चीज है, जिसके बारे में प्रतीक अक्सर बात किया करते हैं। वह उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल हैं। एक बार फिर प्रतीक और समिता चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, प्रतीक बब्बर ने अपना नाम बदलने की घोषणा की है. जो उनकी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल के सम्मान में होगा।
2 of 5
प्रतीक बब्बर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
प्रतीक बब्बर ने अपनी मां को सम्मान देने के लिए अब अभिनेता ने अपना नाम प्रतीक पाटिल बब्बर रख लिया है। इसके साथ ही अभिनेता ने यह भी कहा कि अब वह फिल्म क्रेडिट में भी अपना नाम ऐसे ही चाहते हैं। प्रतीक स्मिता पाटिल और अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं और पिछले 15 वर्षों से ज्यादा समय से अभिनय कर रहे हैं। प्रतीक ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अपना नाम बदल लिया है। अभिनेता ने एक बयान में कहा, मेरे पिता और मेरे पूरे परिवार, मेरे दिवंगत नाना-नानी और मेरी दिवंगत मां के आशीर्वाद से, मैंने अपने मध्य नाम के रूप में अपनी मां का सरनेम जोड़ने का फैसला किया है, जो मेरा नया स्क्रीन नाम भी होगा, प्रतीक पाटिल बब्बर।'
Vicky Kaushal: कटरीना कैफ हर सप्ताह स्टाफ के साथ करती हैं बजट मीटिंग, विक्की कौशल ने किया खुलासा
विज्ञापन
3 of 5
प्रतीक बब्बर
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेता ने कहा कि यहां मसला थोड़े अंधविश्वास और थोड़ी भावुकता का है। उन्होंने समझाते हुए कहा, 'जब किसी फिल्म के क्रेडिट या अन्य जगहों पर मेरा नाम नजर आए तो मैं चाहता हूं कि मेरा नाम मेरे साथ-साथ मेरी मां की असाधारण और शानदार विरासत की भी याद दिलाए। इसके साथ मेरी मां स्मिता पाटिल की काबिलियत भी याद की जाए।'
4 of 5
प्रतीक बब्बर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
1986 में प्रतीक को जन्म देने के कुछ हफ्तों बाद दिवंगत अभिनेत्री का निधन हो गया था, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अभिनेता ने कहा, 'मेरी मां हर उस प्रयास का हिस्सा होंगी, जिसमें मैंने अपनी ऊर्जा लगाई है, ऐसा नहीं है कि वह पहले मेरी मां नहीं थीं। लेकिन मेरे नाम के हिस्से के रूप में उनका अंतिम नाम होने से भावना मजबूत होती है। इस साल 37 वर्ष हो जाएंगे जब वह हमें छोड़कर गई, लेकिन भुलाई नहीं गई। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें कभी भुलाया न जाए। स्मिता पाटिल मेरे नाम से जिंदा रहेंगी..।'
Parveen Babi Biopic Exclusive: राइटर ने झुठलाई अंग्रेजी पोर्टल की जांच, बोले, उर्वशी के साथ ही बनेगी बायोपिक
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
स्मिता पाटिल
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
स्मिता पाटिल को भारतीय सिनेमा इतिहास की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। छोटे से करियर में, उन्होंने कई पुरस्कार जीते और सिनेमा पर एक बेहतरीन छाप छोड़ी। अभिनेत्री ने 'मिर्च मसाला', 'मंडी' और 'अर्थ' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया। साल 1986 में 31 साल की उम्र में स्मिता पाटिल का निधन हो गया था।
695: फिल्म '695' को मिला राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव का समर्थन, निर्माताओं के लिए साबित हुए संजीवनी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।