बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है। लोग अभी तक इस दुख से उबरे भी नहीं थे कि एक मशहूर डायरेक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। डायरेक्टर प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे। पूरी इंडस्ट्री इस वक्त उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रही है। अब इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदीप सरकार अपनी आखिरी फिल्म इमरान हाशमी के साथ करने वाले थे।
हाल ही में, बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया। इन्होंने इंडस्ट्री को 'परिणीता', हेलीकॉप्टर ईला' और 'मर्दानी' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड गमगीन है। उन्होंने 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली। दिवंगत निर्देशक ने बहुत कम फिल्में डायरेक्ट की है, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही हैं।
Vinayakan: अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं मलयालम एक्टर विनायकन, कुछ इस तरह किया तलाक का एलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि इमरान हाशमी दिवंगत निर्देशक प्रदीप सरकार के अंतिम फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे थे, जिसकी स्क्रिप्ट भी फाइनल हो चुकी है। प्रदीप सरकार इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। वहीं दूसरी और इमरान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक निधन से पहले प्रदीप कहानी और पटकथा लिख रहे थे।
Nawazuddin Siddiqui: 'नवाज ने प्रेग्नेंट भाभी के पेट पर मारी लात', अभिनेता के भाई शमास ने किया शॉकिंग खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत फिल्म निर्माता और इमरान इस प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए इस साल की शुरुआत में मिले थे। दोनों की तरफ से अगर सब कुछ ठीक रहता तो यह फिल्म अगस्त के महीने पर रिलीज हो सकती थी, लेकिन दिवंगत अभिनेता के जाने के बाद उनकी यह फिल्म भी अधूरी रह गई। अब देखते हैं कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Bollywood: बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स का फ्लॉप फिल्मों से शुरू हुआ था करियर, आज करते हैं इंडस्ट्री पर राज
वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान अपनी पिछली फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब इमरान सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।