निर्माता, निर्देशक प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर शाम यहां मुंबई के सांताक्रूज स्थित श्मशान भूमि में कर दिया गया। प्रदीप सरकार का निधन तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ और इसकी सबसे पहली खबर उनके घरवालों ने जिन लोगों को दी, उनमें अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी शामिल रहीं। 68 वर्ष के प्रदीप सरकार की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी। रात 2.30 बजे करीब उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
प्रदीप संस्कार के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सितारों में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, विद्या बालन, सिद्धार्थ राय कपूर, दीया मिर्जा, विधु विनोद चोपड़ा, नील नितिन मुकेश, साक्षी तंवर, रिया चक्रवर्ती, दिव्यांका त्रिपाठी आदि शामिल रहे। लंबे समय तक विज्ञापन फिल्में बनाते रहे प्रदीप सरकार ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फीचर फिल्म साल 2005 में ‘परिणीता’ बनाई थी। इसके बाद उन्होंने रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्मों 'लागा चुनरी में दाग' और 'मर्दानी' का भी निर्देशन किया। पिछले कुछ अरसे से वह चर्चित अभिनेत्री प्रिया राजवंश की बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे थे।
Filmy Wrap: जान्हवी- Jr NTR का उड़ा मजाक और 14 साल बाद आएगा थ्री इडियट्स का सीक्वल! पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
प्रदीप सरकार के निधन को लेकर अभिनेत्री रानी मुखर्जी सुबह से ही व्यथित दिखीं और उनके अंतिम संस्कार के समय भी उनकी आंखें नम दिखीं। वह कहती हैं, ‘मैं कुछ दिन पहले अमृतसर में थी और उसी दिन मेरी उनसे बात हुई। वह फेसटाइम पर बात करना चाह रहे थे लेकिन नेटवर्क कमजोर होने के चलते हम ऐसा कर नहीं सके। पांचाली भाभी ने सुबह चार बजे मुझे फोन पर दादा के न रहने की सूचना दी तो मैं स्तब्ध रह गई। वह अब ठीक हो रहे थे और काम पर भी जाने लगे थे, लेकिन एकदम से ये सब हो गया। मैं तो अब भी यकीन ही नहीं कर पा रही हूं।’
Bholaa: अजय देवगन की फिल्म का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, 'दिला है भोला' पर फैंस ने ऐसे दिया रिएक्शन