कुछ ही समय पहले गोवा के एक बीच पर कथित अश्लील वीडियो शूट करने के लिए गिरफ्तार होने वाली मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने राज कुंद्रा और उनके एक सहयोगी सौरभ कुशवाहा पर आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी गैरकानूनी तरीके से पूनम की तस्वीरें और वीडियो अपने काम में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए पूनम ने राज और सौरभ दोनों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है।