{"_id":"6479f501b5c1935fc300fe31","slug":"ponniyin-selvan-1-roja-gru-anjali-geetanjali-bombay-watch-director-mani-ratnam-these-10-hit-films-read-here-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mani Ratnam: मणिरत्नम की इन 10 फिल्मों में छुपा उनकी महानता का राज, हर एक फिल्म सिनेमा का एक एक सबक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mani Ratnam: मणिरत्नम की इन 10 फिल्मों में छुपा उनकी महानता का राज, हर एक फिल्म सिनेमा का एक एक सबक
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Fri, 02 Jun 2023 07:38 PM IST
निर्माता- निर्देशक मणि रत्नम सिनेमा जगत की ऐसी शख्सियत हैं जिनके साथ काम करना हर कलाकार का एक सपना होता है। मणि रत्नम का सिनेमा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मोहन लाल और आर माधवन को तमिल सिनेमा में लाने का श्रेय मणिरत्नम को ही जाता है। नागार्जुन के विशेष आग्रह पर मणिरत्नम ने पहली बार तेलुगू फिल्म गीतांजलि का भी निर्देशन किया जो साल की सबसे सफल फिल्मों में से थी। आज मणिरत्नम के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के बारे में। आईएमडीबी पर यूजर्स ने इन फिल्मों को उनकी बेस्ट फिल्में माना है।
2 of 11
नायकन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म: नायकन
मणि रत्नम की फिल्मों में आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग 8.6 पाने वाली तमिल भाषा में बनी मणि रत्नम की फिल्म 'नायकन दिवाली के दिन 21 अक्टूबर 1987 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मणिरत्नम के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आम इंसान की है जो पुलिस से परेशान होकर एक डॉन बन जाता है। इस फिल्म को 60वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक रूप से भेजा गया था। इस फिल्म के लिए कमल हासन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। फिल्म में कमल हासन के अलावा सरन्या, जनगराज, कार्तिका और टीनू आनंद की मुख्य भूमिकाएं थी।
विज्ञापन
3 of 11
दलपति
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म: दलपति
तमिल फिल्म दलपति की कहानी महाभारत के दो पात्र कर्ण और दुर्योधन की मित्रता पर आधारित है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत, मम्मूटी और अरविंद स्वामी ने पहली बार साथ काम किया। तीन करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म अपने समय की साउथ की सबसे महंगी फिल्म थी। इस फिल्म ने दो फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण सहित कई पुरस्कार जीते। आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 8.5 है।
4 of 11
कन्नथिल मुथमित्तल
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म: कन्नथिल मुथमित्तल
8.4 की रेटिंग वाली तमिल फिल्म 'कन्नथिल मुथमित्तल' की कहानी भारतीय माता-पिता द्वारा गोद लिए गए श्रीलंकाई तमिल माता-पिता के एक बच्चे की कहानी है जो श्रीलंकाई गृहयुद्ध के दौरान अपनी जैविक मां से मिलना चाहता है। इस फिल्म में आर. माधवन, सिमरन, पीएस कीर्तन, नंदिता दास, जेडी चक्रवर्ती, प्रकाश राज की मुख्य भूमिकाएं थी। संगीत ए आर रहमान का था। 4 फरवरी 2002 को रिलीज हुई इश फिल्म का प्रीमियर 2002 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस फिल्म को छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 11
इरुवर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म: इरुवर
फिल्म 'इरुवर' एम करुणानिधि, एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता के जीवन से प्रेरित तमिलनाडु के सिनेमा और राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। मणि रत्नम ने इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय को लांच किया तो वहीं मोहनलाल ने इस फिल्म के जरिए तमिल सिनेमा में शुरुआत की थी। 14 जनवरी 1997 को रिलीज इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मास्टर्स सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था। बेलग्रेड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। देश में भी इसने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।