बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों यौन शोषण करने का आरोप झेल रहे हैं। उन पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कई खुलासे भी किए हैं। इतना ही नहीं पायल घोष ने अपनी बात रखने के लिए ऋचा चड्ढा सहित कई अभिनेत्रियों के नाम का भी जिक्र किया है।
पायल घोष ने मीडिया के सामने आकर अनुराग कश्यप पर कई आरोप लगाते हैं। उन्होंने निर्देशक के घर की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे अनुराग कश्यप ने लगातार दो बार अपने घर बुलाया था। पहले दिन सब ठीक था, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने गलत हरकत की जोकि बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी।' इसके बाद पायल घोष ने कई अभिनेत्रियों के नाम का खुलासा किया।
पायरल घोष ने कहा, 'अनुराग कश्यप ने मुझे अपने घर बुलाकर कहा था कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जैसे ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल मेरे साथ कंफर्टेबल हैं।' इसके अलावा पायल घोष ने अनुराग कश्यप के बारे में और भी कई खुलासे किए हैं। बता दें कि 19 सितंबर को पायल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाते हुए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया।
रविवार को पायल घोष मीडिया का सामने आईं और बताया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें असहज महसूस करवाया। अभिनेत्री ने कहा, 'पहले मैं अपने मैनेजर के साथ उनसे (अनुराग कश्यप) मिली। फिर उसके बाद मैं उनके घर जाकर मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से मुलाकात की थी। उनका व्यवहार देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपने घर बुलाया तो कुछ चीजें ठीक नहीं हुईं मेरे साथ। इसी बारे में मैने बात की।'