बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी की दुनिया में आ चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पठान' रिलीज हो चुकी है और इसने ओटीटी पर आते ही फैंस को दीवाना बना दिया है। पर्दे पर रिलीज हुई 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब ओटीटी पर 'पठान' देख फैंस उत्साहित हो गए हैं, क्योंकि ओटीटी पर 'पठान' का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस इसे दोबारा से थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, ओटीटी पर 'पठान' को डिलीटेड सीन्स के साथ रिलीज किया गया है यानी कि ओटीटी पर अगर फैंस 'पठान' देखते हैं तो फिल्म में उन्हें वह सीन्स भी देखने मिलेंगे, जो वह थिएटर में नहीं देख पाए। अब 'पठान' के डिलीटेड सीन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और 'पठान' टि्वटर पर फिर ट्रेंड हो रही है। डिलीटेड सीन्स देखने के बाद जहां फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स नाराज भी नजर आए। दरअसल, फैंस की शिकायत है कि आखिर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इन सीन्स को क्यों काटा?
Gumraah Trailer Launch: मृणाल ठाकुर ने 'गुमराह' के लिए सीखा बंदूक चलाना, शुरू हुई तब्बू और रानी से तुलना
फिल्म में नए सीन्स को देखने के बाद फैंस बहुत खुश हुए। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर इन सीन्स के साथ फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाता तो फिल्म और भी ज्यादा कमाई करती। दरअसल, फिल्म में पांच नए सीन्स जोड़े गए हैं, जिसमें शाहरुख का रूस में जुल्म सहना, जॉन पर अटैक करना और दीपिका से पूछताछ सहित अन्य दृश्य शामिल हैं, जो फिल्म की कहानी में जान डाल रहे हैं।
Bholaa: क्या आपने देखा 'भोला' का सबसे खतरनाक बाइक-ट्रक चेज सीन? फिल्माने में लगे इतने दिन
अब ट्विटर पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है। फैंस फिल्म के डिलीटेड सीन्स शेयर करते हुए इसे दमदार बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म को डिलीटेड सीन्स के साथ दोबारा से थिएटर में रिलीज करो।' फिल्म के एक सीन में शाहरुख का अलग लुक देखने को मिल रहा है। इसे साझा करते हुए फैन ने पूछा, 'यह सीन डिलीट क्यों किया? इस सीन में शाहरुख काफी डैशिंग लग रहे हैं। एक ने लिखा, 'काश इन सीन्स को डिलीट न किया गया होता। हमें शाहरुख का एक और एक्शन देखने को मिलता।
Anupam Kher Post: जब अनुपम खेर-अमरीश पुरी ने उड़ाया अपने गंजेपन का मजाक, वीडियो देख लोटपोट हुए फैंस