बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तहलका मचा रही है। ‘पठान’ ने भारत में तो झंडे गाड़े ही हैं, साथ में अमेरिका में कामयाबी का नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। यह देख शाहरुख खान के फैंस बहुत ही खुश हैं। ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ जैसी फिल्म अमेरिका के सिनेमाघरों में बीते कुछ दिनों से राज कर रही थी, जिसे अब पठान ने रिप्लेस कर दिया है।
शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ देश में ही नहीं, बल्कि ओवरसीज में भी झंडे गाड़े हुए है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 25 जनवरी को नॉर्थ अमेरिका में पहले पायदान पर रही, जबकि अवतार 2 दूसरे स्थान पर रही। ‘पठान’ 25 जनवरी को दुनियाभर में लगभग आठ हजार स्क्रींस पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो खुद में एक रिकॉर्ड है। वहीं, भारत में फिल्म की ओपनिंग 55 करोड़ रही, जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड है।
Pathaan: 'यह नहीं होना चाहिए', पठान के बायकॉट ट्रेंड पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने 2022 की सबसे सफल फिल्म ‘केजीएफ 2’ के ओपनिंग रिकॉर्ड को भी तोड़ कर अपना नाम पहले पायदान पर दर्ज करवा लिया है। ‘केजीएफ 2’ ने 53.95 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर किया था। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, ‘पठान इस समय नॉर्थ अमेरिका में नम्बर वन पर चल रही है। फिल्म ने 14 लाख 88 हजार 929 डॉलर का कलेक्शन किया, जबकि ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ 14 लाख 36 हजार 130 डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर रही।’
Varisu On Ott: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'वारिसु', जानें कब-कहां देख सकेंगे विजय की फिल्म
बता दें कि शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं।