एक्शन से भरपूर पठान का इंतजार लोगों को लंबे समय से था, जिसकी वजह से रिलीज होते ही दर्शक अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ का कलेक्शन करते हुए केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया था। अगले दिन 26 जनवरी की छुट्टी की वजह से फिल्म ने 70.5 करोड़ का बिजनेस कर सबको हैरान कर दिया था। वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 39.25 करोड़, शनिवार को 53.25 करोड़, रविवार को 60.75 करोड़, सोमवार को 26.5 करोड़, मंगलवार को 23 करोड़ और बुधवार को 18.25 करोड़ की धुआंधार कमाई की थी।
Rakhi Sawant Marriage: फोटोग्राफर्स के पैर पड़ती नजर आईं राखी सावंत, बोलीं- आदिल को मत बनाओ बड़ा स्टार
इस बीच फिल्म के नौवें दिन के कलेक्शन भी अब सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे गुरुवार को 16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 364.50 करोड़ हो गया है। पठान की कमाई की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि यह फिल्म दूसरे वीकएंड में 400 करोड़ के क्लब में आसानी से शामिल हो जाएगी। इसी के साथ ही पठान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी। बता दें कि हिंदी फिल्मों में दंगल के नाम यह रिकॉर्ड है।
Angad Bedi-Neha Dhupia: पर्दे पर साथ नजर आएंगे नेहा धूपिया-अंगद बेदी, पूरी हुई फिल्म की शूटिंग