शाहरुख खान की 'पठान' से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। फिल्म में किंग खान का एक्शन अवतार जहां फैंस को पसंद आया,तो टाइगर बन सलमान खान का कैमियो भी किसी बड़े धमाके से कम नहीं था। दोनों खान को वर्षों बाद एक स्क्रीन स्पेस साझा करते देखने हर किसी को भा गया। वहीं, अब फैंस 'पठान' और 'टाइगर' को एक साथ देखने के बाद स्पाई यूनिवर्स को लेकर थ्योरी बना रहे हैं।
'वॉर' के एजेंट कबीर की होगी एंट्री?
'पठान' और 'टाइगर' को एक साथ फिल्म में देखने से साफ जाहिर होता है कि स्पाई यूनिवर्स बड़ा हो रहा है। 'पठान' में टाइगर बन सलमान ने कैमियो किया, तो 'टाइगर 3' में शाहरुख कैमियो करेंगे। इसके सबके बीच कहा जा रहा है कि 'वॉर 'के एजेंट कबीर भी पठान और टाइगर का साथ देने के लिए आएंगे। फैंस फिल्म से मिले कुछ हिंट के बाद अलग-अलग थ्योरी बना रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि एजेंट कबीर यानी ऋतिक रोशन की भी स्पाई यूनिवर्स में एंट्री होनी की पूरी संभावना है।
Ankit Gupta: जिंदगी की सबसे घिनौनी बात को याद कर पसीने-पसीने हुए अंकित गुप्ता, छलका कास्टिंग काउच का दर्द