{"_id":"648316f7f83b7501580a936a","slug":"parveen-babi-biopic-director-br-ishara-searched-launched-actress-know-how-she-got-chance-in-the-first-film-2023-06-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parveen Babi Biopic: इस निर्देशक की खोज कही जाती हैं परवीन बाबी ,जाने कैसे मिला था पहली फिल्म में मौका","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parveen Babi Biopic: इस निर्देशक की खोज कही जाती हैं परवीन बाबी ,जाने कैसे मिला था पहली फिल्म में मौका
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 09 Jun 2023 05:58 PM IST
इन दिनों परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर काफी चर्चा रही है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस फिल्म में परवीन बाबी की भूमिका निभाने जा रही हैं। परवीन बॉबी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है। परवीन बाबी को सबसे पहला मौका निर्माता -निर्देशक बी आर इशारा ने फिल्म 'चरित्र' में दिया था। साल 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में परवीन बॉबी को कास्ट किए जाने के पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है।
उन दिनों निर्माता -निर्देशक अपनी फिल्म 'चरित्र' के लिए एक नई लड़की की तलाश कर रहे थे। इस फिल्म में शिखा की भूमिका के लिए उन्होंने कई लड़कियों के ऑडिशन लिए लेकिन कोई भी लड़की शिखा की भूमिका के लिए नहीं जम रही थी। उसी दौरान बी आर इशारा मुंबई के मरीन ड्राइव एरिया से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी जो बिंदास अंदाज में सिगरेट पी रही थी। उस लड़की के सिगरेट पीने के अंदाज से बी आर इशारा इतने प्रभावित हुए कि उन्हें लगा कि उनकी फिल्म 'चरित्र' की शिखा मिल गई।
विज्ञापन
3 of 5
चरित्र
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वह लड़की कोई और नहीं बल्कि परवीन बाबी थी। फिल्म 'चरित्र' में परवीन बाबी ने एक ऐसी लड़की शिखा की भूमिका निभाई जो सिगरेट पीती है। उस जमाने में लड़कियों का सिगरेट पीना अच्छा नहीं माना जाता था। इसी विषय को केंद्र में रखकर बी आर इशारा ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई थी। इस फिल्म के बाद परवीन बाबी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्मों में काम किया। वहीं बी आर इशारा ने भी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं।
Animal: 'एनिमल' की रिलीज डेट नहीं खिसकी आगे? तय तारीख को ही सिनेमाघरों में आएगी रणबीर की फिल्म
4 of 5
चेतना
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
निर्माता -निर्देशक बी आर इशारा की फिल्म 'चेतना' अपने जमाने की कल्ट फिल्म मानी जाती है। साल 1970 में रिलीज हुई इस फिल्म में शत्रुघन सिन्हा, रेहाना सुल्तान और अनिल धवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बी आर इशारा इस फिल्म का सीक्वल 'चेतना 2' बनाना चाह रहे थे और इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू हो गया था,लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से यह फिल्म नहीं बना सके और बी आर इशारा का यह फिल्म बनाने का सपना अधूरा रह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
उर्वशी रौतेला
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
दरअसल, बी आर इशारा को चेतना का सीक्वल बनाने का ख्याल साल 2005 में आया। इस फिल्म का सीक्वल बनाने की प्रेरणा शत्रुघन सिन्हा ने बी आर इशारा को दी थी। शत्रुघन सिन्हा ने बी आर इशारा को सलाह दिया कि जब 'चेतना' रिलीज हुई थी तो उस फिल्म ने आग लगा दिया था, इस समय वैसी फिल्म फिर से बनाने का सही समय है। शत्रुघन सिन्हा के सलाह पर बी आर इशारा ने फिल्म पर काम शुरू किया,लेकिन तभी से उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा और वह इस फिल्म को नहीं बना पाए।
Celebs: इन आउटसाइडर्स सेलेब्स ने किया 'बॉलीवुड गैंग' को लेकर खुलासा, खोले इंडस्ट्री के कई काले चिट्ठे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।