बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ में स्पॉट किया गया था। दोनों डिनर डेट के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इन तस्वीरों आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच आप सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्विटर पर दोनों को बधाई देकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। परिणीति और राघव के रिश्ते को लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे हैं।
इस बीच एक मीडिया संस्थान ने एक्ट्रेस के करीबी दोस्त से बातचीत की है, जिससे यह खुलासा हुआ है कि परिणीति और राघव का परिवार एक-दूसरे से मिल सकता है। दोनों परिवारो की मीटिंग में परिणीति और राघव के रोके से संबंधित बात की जाएगी। यानी अब यह साफ नजर आ रहा है कि दोनों के रिलेशनशिप पर जल्द ही मुहर लग सकती है।
वहीं करीबी दोस्त ने आगे कहा कि हां यह सच है कि दोनों का रोका हो रहा है, लेकिन डेट अभी फिक्स नहीं है, जिसे लेकर दोनों परिवार जल्द ही बात कर सकता है। ऐसी तारीख की तलाश कर रहे हैं, जो इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में हो सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह सच है कि दोनों अपने परिवार उनके रिश्ते को लेकर योजना बना रहा है। वहीं, राघव के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस के तरफ से कोई अधिकारित बयान सामने नहीं आया है।
परिणीति का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एयरपोर्ट पर उनसे राघव के साथ उनकी सगाई के बारे में पूछा गया। पैपराजी ने उनसे पूछा, "मैम वो जो न्यूज आ रही है, वो सच है क्या?" इस सीधे सवाल को सुनकर परिणीति शरमा गई और मुस्कुरा दी, लेकिन न तो उन्होंने इस सवाल का खंडन किया और न ही इसकी पुष्टि की।
यह भी पढ़ें- Bholaa: एडवांस बुकिंग में धीमी हुई 'भोला' की रफ्तार, रिलीज से पहले अजय देवगन की फिल्म के बिके इतने टिकट