भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर गुजरात पहुंचे और उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 562 देशी रियासतों का भारत में विलय करवाने वाले वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी उन्हें याद किया। इस मौके पर अभिनेता परेश रावल ने कहा कि सरदार पटेल भी हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं।