लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

बॉलीवुड में नहीं चला इन पाकिस्तानी अभिनेत्रियों का जादू, कुछ ने तो पहली हिट के बाद ही छोड़ दी इंडस्ट्री

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अमरीन हुसैन Updated Thu, 08 Apr 2021 04:51 PM IST
पाकिस्तानी अभिनेत्रियां
1 of 11

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही कई वर्षों से सीमा विवाद रहा हो, लेकिन कलाकारों के लिए ये सरहदें हमेशा अदनी ही साबित हुई हैं। विभाजन के पहले से ही फिल्मी सितारे, गायक और अन्य कलाकार यहां अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरते रहे हैं और प्रशंसकों से खूब सराहना बटोरी है। फिर चाहे वो अभिनेत्री-गायिका नूरजहां हों या माहिरा खान। एक लंबे समय से दोनों देशों के आर्टिस्ट एक-दूसरे के यहां अपनी हाजिरी दर्ज करवाते रहे हैं। उसी तरह पाकिस्तान में भी दीपिका पादुकोण व बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों को खूब पसंद किया जाता है। पाकिस्तानी दर्शक इनकी फिल्में बड़े शौक से देखते हैं। लेकिन आज हम उन अभिनेत्रियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने अपना करियर बनाने के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। इनमें से कुछ तो ऐसी हैं, जिनकी फिल्में हिट भी हुईं। लेकिन उसके बाद इन अभिनेत्रियों का करियर फुस्स हो गया।

सलमा आगा
2 of 11
विज्ञापन

सलमा आगा

जब भी हम पाकिस्तानी अदाकाराओं की बात करते हैं तो सलमा आगा का जिक्र जरूर आता है। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा भी पाकिस्तानी अदाकारा थीं। उन्होंने अभिनय की दुनिया में बड़ा कदम बॉलीवुड की फिल्म ‘निकाह’ से रखा था। इस फिल्म में सलमा के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन धीरे-धीरे वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। सलमा ने ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘सलमा’, ‘ऊंचे लोग’, ‘जंगल की बेटी’, ‘पांच फौलादी’, ‘महावीरा’, ‘कंवरलाल’, ‘पति पत्नी और तवायफ’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

विज्ञापन
वीना मलिक
3 of 11

वीना मलिक

वीना मलिक का असली नाम जाहिदा मलिक है। उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस के रास्ते बॉलीवुड में कदम रखा था। बिग बॉस सीजन 4 में वीना मलिक ने अस्मित पटेल के साथ बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। अपनी हरकतों की वजह से वह हमेशा विवादों में भी छाई रहीं। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'दाल में कुछ काला है' थी। अभिनेत्री ने सुर्खियां तो खूब बटोरीं, लेकिन खुद सफल नहीं हो पाईं।

मावरा हॉकेन
4 of 11
विज्ञापन

मावरा हॉकेन

मावरा हॉकेन एक पाकिस्तानी मॉडल थीं, जिन्होंने 2016 में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से हर्षवर्धन राणे के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री तो लोगों को काफी पसंद आई थी, लेकिन इसके बाद उन्हें कभी दोबारा बॉलीवुड फिल्मों में नहीं देखा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
जेबा बख्तियार
5 of 11
विज्ञापन

जेबा बख्तियार

1991 में आई फिल्म ‘हिना’ से जेबा बख्तियार ने ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने जेबा को काफी पहचान दिलाई थी। ‘हिना’ के बाद उनकी कुछ और फिल्में रिलीज हुईं। इसमें ‘मोहब्बत की आरजू’, ‘स्टंटमैन’, ‘जय विक्रांत’, ‘मुकदमा’ और ‘चीफ साहिब’ थी। लेकिन ये सभी फ्लॉप हो गईं। इसी के साथ ही उनका भारतीय फिल्म जगत में करियर भी फ्लॉप हो गया और वो पाकिस्तान लौट गईं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;