लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pathaan: शाहरुख की फिल्म ने पाकिस्तान में किया बवाल, पठान को लेकर सेंसर बोर्ड ने लिया एक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Sun, 05 Feb 2023 02:00 PM IST
pathaan
1 of 5
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज फिल्म पठान इन दिनों दुनियाभर में तहलका मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। अभिनेता शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 4 साल बाद वापसी की है। पठान से पहले शाहरुख फिल्म जीरो में नजर आए थे। पठान से वापसी कर शाहरुख ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए हैं। वहीं हम इस फिल्म को लेकर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो वहां भी शाहरुख की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है। लेकिन पाकिस्तान में इन दिनों फिल्म पठान को लेकर काफी बवाल चल रहा है। 
pathaan
2 of 5
विज्ञापन
पाकिस्तान में बैन है बॉलीवुड फिल्में
जैसा कि सभी जानते हैं कि शाहरुख खान के दुनिया भर में करोड़ों फैन हैं। इसी तरह पाकिस्तान में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। शाहरुख खान और उनकी फिल्में पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं, लेकिन पाकिस्तान में भारत की फिल्मों पर बैन लगा हुआ है। दोनों ही देशों के बीच तनाव की स्थिति होने के कारण पाकिस्तान के कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर भी रोक लगी है। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान में उनके फैंस ने पठान फिल्म देखने का पूरा इंतजाम किया था। दरअसल, पाकिस्तान की एक कंपनी ने कराची में पठान की स्क्रीनिंग रखी थी। जिसके बाद सिंध सेंसर बोर्ड को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने एक्शन ले लिया है। 
विज्ञापन
pathaan
3 of 5
पठान नहीं हुई है पाकिस्तान में ऑफिशियली रिलीज
दरअसल पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर रोक लगने के कारण पठान को ऑफिशियल तरीके से रिलीज नहीं किया गया था। जिसके कारण पाकिस्तान की एक कंपनी ने पठान की कराची में स्क्रीनिंग रखी थी। यह स्क्रीनिंग कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में रखी गई थी और पाकिस्तान के फेसबुक पेज पर पठान के टिकट बेचने को लेकर पोस्ट किया गया था। इसके अलावा पठान का शो 900 पाकिस्तानी रुपये में रखा गया था। भारत के रुपयों के अनुसार यह टिकट 265 रुपये का हुआ। आपको बता दें कि पाकिस्तान में अक्सर इस प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं, क्योंकि पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्में बैन होने के कारण वहां पर अक्सर पायरेटेड डीवीडी के भरोसे ही लोग मूवी देखते हैं। जिसके चलते अक्सर इस प्रकार की खबरें देखी जा सकती हैं। 

Indrani Rahman: देश की पहली 'मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट' थीं इंद्राणी रहमान, बिना विजेता बने ही जीता लोगों का दिल
pathaan
4 of 5
विज्ञापन
गैर कानूनी तरीके से करवाई जा रही थी पठान की स्क्रीनिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पठान के क्रेज के चलते पाकिस्तान में गैर कानूनी तरीके से इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसके बाद रिपोर्ट में यह सामने आया कि पठान फिल्म की स्क्रीनिंग करवा रही कंपनी का नाम फायरवर्क इवेंट्स है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह कंपनी यूके बेस्ड है। यहां शनिवार के दिन पठान के सभी शो बुक हो चुके थे, जिसके बाद रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते यहां कुछ अधिक टिकट बेचे गए थे। लेकिन स्क्रीनिंग की डिटेल्स सामने आने पर फेसबुक से पेज को डिलीट कर दिया गया था। 

Shivaleeka-Abhishek: सिड-कियारा के बाद शादी के बंधन में बंधेंगे शिवालिका-अभिषेक, गोवा में लेंगे सात फेरे
विज्ञापन
विज्ञापन
pathaan
5 of 5
विज्ञापन
पठान के शो हुए कैंसिल
ये पूरा मामला फेसबुक के जरिए सामने आने के बाद सिंध फिल्म सेंसर बोर्ड ने जांच शुरू कर दी। प्राइवेट स्क्रीनिंग की टिकट बेच रहे फेसबुक पेज को लेकर एक्शन लिया है। सेंसर बोर्ड ने बताया कि जब तक वह किसी भी मूवी को लेकर पब्लिक स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफाइड नहीं करते हैं, तब तक कोई भी इसकी पब्लिक और प्राइवेट स्क्रीनिंग नहीं रख सकता है। पठान की प्राइवेट स्क्रीनिंग करवा रही कंपनी फायरवर्क इवेंट्स पर सेंसर बोर्ड ने एक्शन लिया है। उन्होंने कंपनी से फिल्म के सभी शो को कैंसिल करने का फैसला सुनाया है। साथ ही सेंसर बोर्ड का कहना है कि गैर कानूनी तरीके से फिल्म की स्क्रीनिंग करवाने पर 3 साल की जेल और 1 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। 

Selfiee: अक्षय के साथ सलमान ने किया डांस, यूजर बोले-‘पठान’ के बाद ‘खिलाड़ी’ भी आ गए ‘टाइगर’ का सपोर्ट लेने
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;