{"_id":"64807332f345a16366050e07","slug":"outsider-actors-big-revelations-have-been-made-about-bollywood-gang-aishwarya-rai-to-vivek-oberoi-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Celebs: इन आउटसाइडर्स सेलेब्स ने किया 'बॉलीवुड गैंग' को लेकर खुलासा, खोले इंडस्ट्री के कई काले चिट्ठे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Celebs: इन आउटसाइडर्स सेलेब्स ने किया 'बॉलीवुड गैंग' को लेकर खुलासा, खोले इंडस्ट्री के कई काले चिट्ठे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 09 Jun 2023 05:42 PM IST
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आना अभिनय प्रेमी का बहुत बड़ा सपना होता है। इस इंडस्ट्री में आने के बाद भी अभिनेता और अभिनेत्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। अपने काम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने से लेकर फिल्में हिट होने ही कई बड़ी जिम्मेदारी उन लोगों पर होती है। ऐसे में आज के लेख में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड के काले सच को उजागर किया है। अपने साथ इंडस्ट्री में हुए भेदभाव के बारे में बताया है। तो चलिए जानते हैं।
2 of 5
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : social media
विज्ञापन
प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। प्रियंका ने एक शो में बॉलीवुड के काले सच के बारे में बताते हुए कहा था, 'बॉलीवुड में जो काम मिल रहा था, मैं उससे खुश नहीं थी। उस दौरान बॉलीवुड की राजनीति से थक गई थी और बॉलीवुड से बाहर निकलने का रास्ता खोज रही थी, क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था। कोई भी मुझे कास्ट नहीं कर रहा था। मुझे लोगों से शिकायत थी। मैं उस पॉलिटिक्स से थक गई थी।’
विज्ञापन
3 of 5
विवेक ओबेरॉय
- फोटो : सोशल मीडिया
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड अभिनेता विवेक आज भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। विवेक ने फिल्मों से किनारा कर लिया है। अब अभिनेता कभी कभी साउथ की कुछ फिल्मों में नजर आते है।आपको बता दें कि विवेक ने भी इस पर अपना विचार रखते हुए कहा था, 'यह एक पावरफुल लोगों का एक शक्तिशाली गैंग था, जो मुझे पीछे धकेलने की कोशिश कर रहा था और यह वह टाइम था जब मैं इससे बाहर आया और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी हिट फिल्म दी और कई अवार्ड भी जीते।’
4 of 5
रणवीर शौरी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रणवीर शौरी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर शौरी ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। ‘टाइगर 3’ , ‘सिंह इज किंग’, ‘जिस्म’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘रंगबाज’,‘सेक्रेड गेम्स’, ‘लूटकेस’ जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता भी एक इंटरव्यू में अपने साथ इंडस्ट्री में हुए भेदभाव के बारे में बता चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
मनोज बाजपेयी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
मनोज बाजपेयी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनोज की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता ने फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आपको बता दें कि मनोज ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर आप एक लड़की हैं, जो बाहर से आने की कोशिश कर रही हैं, तो ये आपके लिए ये इंडस्ट्री और भी असंभव है. क्योंकि यहां गैग्स और ग्रुप हैं, और वह आपसे हर समय उनकी नजरों में अच्छा रहने की उम्मीद करते हैं।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।