फिल्मों के प्रमोशन्स के लिए सितारे क्या क्या नहीं करते इस सब बातों से हम और आप सभी वाकिफ हैं। इन दिनों इन्हीं प्रमोशन्स के लिए हिन्दी सिनेमा जगत में भी एक नया ट्रेंड चला है। यह नया ट्रेंड खास तौर पर फिल्म वॉर के लिए चला है। फिल्म वॉर यशराज के प्रेजेंट प्रोजेक्ट्स में सबसे बड़ी एक्शन फिल्म मानी जा रही है। फिल्म साहो के बाद सभी दर्शकों को इस फिल्म से खूब आस हैं।