अपने करियर में लगातार जोखिम लेती रहीं अभिनेत्री नुसरत भरुचा रविवार को एक बड़ा जोखिम लेते हुए खुद को गंभीर रूप से घायल कर बैठीं। नुसरत की अगली फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज होने वाली है और उसके प्रचार में शामिल होने से पहले वह अपनी एक और फिल्म, जिसका नाम अभी घोषित नहीं हुआ है, की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त है। निर्देशक शशांत शाह की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ये हादसा हुआ और उनके पैर का अंगूठा पूरी तरह मुड़ गया। नुसरत को चोट लगने के बाद सेट पर भारी अफरातफरी दिखी लेकिन उन्होंने कुछ देर बैठने के बाद दर्द निवारक गोलियां खाकर शूटिंग जारी रखी है।
जानकारी के मुताबिक नुसरत भरुचा रविवार को सुबह 6 बजे से फिल्म के सेट पर हैं। उनकी ये फिल्म एक कथ्य आधारित फिल्म बताई जा रही है। फिल्म के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ के निर्देशक शशांत शाह की इस फिल्म की कहानी नुसरत को काफी पसंद आई और अपने दमदार किरदारों के लिए लगातार चर्चा में रहने वाली नुसरत ने इसके लिए हां कर दी। फिल्म की शूटिंग के लिए सारी तैयारियां पहले से ही हो चुकी थीं।
नुसरत भरुचा अपनी इस नई फिल्म के सेट पर सात बजे की शिफ्ट के लिए सुबह छह बजे पहुंची। बालों की साज संभाल और मेकअप के लिए महिला कलाकारों को शिफ्ट शुरू होने से घंटा भर पहले पहुंचने की हिंदी सिनेमा में परंपरा रही है। नुसरत ने भी तैयार होकर सात बजे से शूटिंग शुरू कर दी और शूटिंग के कुछ ही देर बाद ये हादसा हो गया। उस समय जिस सीन की शूटिंग चल रही थी, उसके मुताबिक उन्हें सड़क पर भागते हुए कैमरे की तरफ आना था। इसी दौरान सड़क के समतल न होने की वजह से उनका पैर मुड़ा और वह जमीन पर आ गईं।
इस बारे में ‘अमर उजाला’ को मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त नुसरत के पैर का अंगूठा पूरी तरह मुड़ गया है औऱ उन्हें काफी तेज दर्द हो रहा है। पैर में आई सूजन को देखते हुए आशंका इस बात की भी है कि हड्डी में चोट काफी लगी है। फिल्म निर्माण कंपनी ने इसके बाद तुरंत नुसरत का इलाज कराया और उन्हें आराम करने की सलाह दी लेकिन नुसरत ने फिल्म की शूटिंग जारी रखने को कहा ताकि शूटिंग पर आए बाकी लोगों का और शूटिंग के लिए की गई तैयारी का नुकसान न हो। वह दर्द निवारक गोलियां लेकर समाचार लिखे जाने तक शूटिंग जारी रखे हुए थीं।