'संजू' फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। लोगों में 'संजू' फिल्म का क्रेज कितना ज्यादा है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रिलीज के तीन बाद भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। इस फिल्म ने महज तीन दिन में ही 112 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन 34.75 की कमाई करते हुए संजू साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी। आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारें में बताएंगे जिन्होंने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
रेस 3
ईद के मौके पर रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने भी ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की थी। रेमो डिसूजा की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27.69 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स ने जमकर लताड़ा था लेकिन बावजूद इसके सलमान खान के दम पर फिल्म ने शानदार कमाई की। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए बताया है। 'रेस 3' को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है।
बागी 2
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर बागी 2 ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया रिकॉर्ड्स बनाया। ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ बागी 2 ने सबसे बड़ी हिट फिल्म 'पद्मावत' को टक्कर देते हुए 25.10 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली। आपको बता दें कि टाइगर की यह पहली फिल्म है जो देश भर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसे विदेश में 625 स्क्रीन्स मिली हैं। इसमें इटली और म्यांमार जैसे 45 देश शामिल है।
'पद्मावत'
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म को समीक्षकों की तरफ से भी मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिली थी लेकिन रणवीर-दीपिका के काम की जमकर तारीफ हुई थी।
वीरे दी वेडिंग
शशांक घोष के डायरेक्शन में बनी 'वीरे दी वेडिंग' ने पहले ही दिन 10.70 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की थी। बोल्ड कंटेंट होने के बावजूद दर्शकों द्वारा फिल्म काफी पसंद की जा रही है। 'वीरे दी वेडिंग' में डायलॉग काफी बोल्ड हैं जिस वजह से इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर यह फिल्म 1 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई। फिल्म ने दिल्ली, यूपी और पूर्वी पंजाब के हिस्से में काफी अच्छा बिजनेस किया है।