यह बात अब सार्वजनिक हो चुकी है कि फिल्म संजू में संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड कमली का किरदार बिजनेसमैन परेश गिलानी से प्रेरित है। हालांकि, फिल्म में दिखाए गए कमली के किरदार को संजय दत्त के दो-तीन दोस्तों और उनके साथ घटी घटनाओं को जोड़कर तैयार किया गया है, मगर सबसे ज्यादा हिस्सा परेश से ही प्रेरित है। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, संजय दत्त के कमली यानि परेश गिलानी की भी चर्चा शुरू होगी।
मीडिया में आए दिन संजय दत्त के साथ परेश गिलानी की तस्वीरें आ रही हैं। फिल्म संजू देखने के बाद परेश गिलानी ने संजय दत्त के लिए खुला खत लिखा है। यही नहीं, फिल्म की रिलीज के ठीक एक दिन बाद ही परेश ने अपना ट्विटर अकाउंट भी खोल लिया। हालांकि, सिर्फ संजय दत्त ही इकलौते ऐसे बॉलीवुड एक्टर नहीं हैं, जिनसे परेश की गहरी दोस्ती है।
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी परेश गिलानी के जिगरी यार हैं। इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह परेश गिलानी के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ माधवन ने लिखा, 'आखिरकार आप यहां(सोशल मीडिया) पर आ ही गए। दोस्तों, स्वागत करो उस शख्स का जो मेरे लिए सगे भाई से भी बढ़कर है, मेरी प्रेरणा और आदर्श है, फिल्म संजू का असली कमली। माफ करना भाई, दुनिया आपके बारे में जानना चाहती है।'
इसके जवाब में परेश गिलानी ने लिखा, 'मैडी मेरे भाई...यह आपका प्यार है...इन शब्दों के लिए शुक्रिया भाई। ऐसे बच्चे जैसा महसूस हो रहा है जो स्कूल में दाखिल हो रहा है और वहां कोई उसकी स्वागत करने के लिए कोई मौजूद है है। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। '
गुजराती मूल के परेश गिलानी अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं। वह 'मून एक्सप्रेस', 'एक्सप्राइज' और 'रैडिममुने' जैसी कंपनियों से जुड़े हैं। संजय दत्त के साथ उनकी मुलाकात स्कूल में हुई। दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। कहा जाता है कि परेश स्वभाव से बेहद शर्मीले हैं, इसलिए स्पॉटलाइट में आने से बचते रहे हैं।