देश में हिंदी सिनेमा का स्टार साउथ के किसी भी सुपरस्टार पर कितना भारी है, इसका नया नमूना है जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और प्रभास की फिल्म साहो। बाटला हाउस का कारोबार प्रभावित न हो, इसके लिए बाहुबली सीरीज से मशहूर हुए अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो की रिलीज टाल दी गई है। साहो और बाटला हाउस दोनों में देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज भागीदार है।
फिल्म साहो के टीज़र और गाने के रिलीज़ के बाद से ही इसके दर्शकों का इसका काफी इंतजार रहा है। फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद इस साल 15 अगस्त के लिए तय हुई। माहौल तो यही बनाया जा रहा है कि साहो की रिलीज डेट साउथ की दो और फिल्मों रानारंगम और इवारू की रिलीज के चलते खिसकने वाली है। लेकिन, अंदरखाने की खबर कुछ और है।
जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार किया था। पिछले कुछ साल में जॉन अब्राहम की देश के मुस्लिम दर्शकों के बीच अच्छी पहचान बनी है। और, उनकी फिल्म बाटला हाउस के ट्रेलर के बाद हुए एक मार्केटिंग सर्वे में वह मुस्लिम बहुल इलाकों में सबसे पसंदीदा अभिनेता के तौर पर भी उभरे हैं। फिल्म बाटला हाउस का वितरण देख रहे सूत्रों की मानें तो जॉन की फिल्म बाटला हाउस को दिल्ली, उत्तर प्रदेश औऱ पंजाब में अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद दिख रही है। मुंबई में वह पहले से दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता रहे हैं।
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को बॉक्स ऑफिस पर धोया था। इस साल भी मुकाबला बस इन्हीं दो सितारों के बीच रहे, इसके लिए साहो की रिलीज टाली जा रही है। बाटला हाउस के सामने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल है, जिसमें अक्षय कुमार का रोल करीब आधे घंटे का ही बताया जा रहा है। फिल्म मिशन मंगल की प्रोडक्शन कंपनी फॉक्स स्टार पहले अपनी इस फिल्म को 15 अगस्त से हटाना चाहती थी लेकिन कंपनी के सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार इसके लिए राजी नहीं हुए।