बॉलीवुड में इस समय कई अलग अलग मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। ये आवाजें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के बाद और तेज हो गईं हैं। कई लोग बॉलीवुड की अच्छाईयों को गिनवा रहे हैं तो कुछ इसमें फैली कुरीतियों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। हाल ही में निर्माता और निर्देशक निखिल आडवाणी ने बॉलीवुड में महिलाओं के खिलाफ बने माहौल पर बात की जिसपर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।