एक तरफ जहां देसी गर्ल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में काम करने में व्यस्त हैं। और वहीं दूसरी तरफ उनके पति निक जोनस और उनके दोनों भाइयों जो और केविन की सोशल मीडिया पर खिंचाई हो रही है। दरअसल, एक अश्वेत महिला ने तीनों जोनस भाइयों पर आरोप लगाया है कि थैंक्सगिविंग की परेड के मौके पर इन तीनों भाइयों ने उस महिला का मजाक बनाया था।