जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी टीम के लोग कुछ बताते नहीं हैं। खुद वह फोन उठाती नहीं हैं। अब बुधवार को फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर वह अपने जानने वालों और अपने चाहने वालों दोनों की ही भावनाओं से खेलती नजर आईं। लोग यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर यह पोस्ट नेहा के काम से संबंधित है या फिर उनकी शादी से संबंधित। हाल ही में नेहा के गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ कथित शादी की खबरों का हल्ला मचा हुआ है, वैसे अंदरखाने खबर ये है कि ये शोरगुल उनके अपने नए गाने को लेकर है।