पिछले साल के अंत में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज' के बाद से राज मेहता चर्चा में रहे हैं। करण ने अपनी अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' के लिए भी राज पर ही भरोसा किया है। राज मेहता की इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में युवा अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभाएंगे।