देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरू हुए मनोरंजन के काम में कोरोना वायरस लगातार विघ्न डाल रहा है। कोरोना वायरस ने ताजा रुकावट पैदा की है कुछ ही समय पहले 'जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग में। नवंबर के महीने में इस फिल्म के मुख्य कलाकार अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और प्राजकता कोली ने इसकी शूटिंग शुरू की थी। और अब सूत्रों ने खबर दी है कि फिल्म के मुख्य कलाकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से शूटिंग को रोक दिया गया है।