दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की आज शादी की 41वीं सालगिरह है। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि इस खास दिन पर ऋषि कपूर अपनी पत्नी के साथ इस दिन को मनाने के लिए नहीं हैं। इस खास मौके पर ऋषि कपूर के तमाम फैंस और उनके परिवार के लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इन सभी के बीच यदि कोई सबसे ज्यादा अकेला महसूस कर रहा है तो वो हैं उनकी पत्नी नीतू सिंह।