'ए वेडनेसडे', 'बेबी', 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे ने घोषणा कर दी है कि वह पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' को एक फ्रेंचाइजी के रूप में नहीं, बल्कि एक यूनिवर्स के रूप में आगे बढ़ाएंगे। अपने इस यूनिवर्स में वह अगला सीजन जो लेकर आ रहे हैं, उसका शीर्षक होगा 'स्पेशल ऑप्स 1.5'। नीरज ने साफ तौर पर कहा है कि यह सीजन पहले वाले का न तो सीक्वल है और न ही प्रीक्वल।