बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। नीना ने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। नीना जितनी अपनी रील लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। नीना के लव अफेयर की खबरें जगजाहिर हैं। मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर की बात किसी से छुपी नहीं है। एक्ट्रेस पहली मुलाकात में ही दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को दिल दे बैठी थीं।
दरअसल, नीना गुप्ता की लव लाइफ उनकी बेटी मसाबा की दूसरी शादी से चर्चा में है। इस शादी में उनका पहला प्यार और मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स पहुंचे थे, जिसके बाद नीना की पर्सनल लाइफ की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई। नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में क्रिकेटर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा था कि वह बचपन से क्रिकेट की दीवानी थीं। क्रिकेट के लिए उनकी दीवानगी इस कदर थी कि कान में हमेशा ट्रांजिस्टर लगाए रखती थीं और ऊपर से स्कार्फ लपेट लेती थीं। क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से मुलाकात उस समय हुई थी, जब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही थीं।
विवियन रिचर्ड्स से उनकी पहली मुलाकात को लेकर नीना बताती हैं कि विवियन से उनकी मुलाकात फिल्म 'बंटवारा' की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म की शूटिंग जयपुर में हो रही थी। एक दिन वह जयपुर की महारानी के यहां पार्टी में शामिल होने गई थीं। इसमें वेस्टइंडीज के तत्कालीन कप्तान विवियन रिचर्ड्स भी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। यहीं उनकी मुलाकात विवियन से हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों की दोस्ती हो गई। दरअसल, उस दौरान वेस्टइंडीज ने भारत को जीते हुए मैच में हराया था। मैच जीतने के बाद भी विवियन की आंखें नम थीं। शायद उन्हें एहसास था कि वह हार सकते थे। यही बात नीना के दिल को छू गई।
नीना उनके व्यवहार से इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपने इमोशंस लाइव टीवी पर जाहिर कर दिए। हालांकि, एक्ट्रेस को अपने प्यार का एहसास तब हुआ, जब वेस्टइंडीज की टीम दौरा पूरा करने के बाद लौट गई। दोनों के पास एक-दूसरे का नंबर तक नहीं था। इस बीच एक्ट्रेस को विविएन रिचर्ड्स की काफी महसूस होती थी। वह उनके बारे में सोचती थीं। नीना को लगने लगा था कि अब मुलाकात नहीं होगी। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक बार नीना दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही थीं। उस दौरान उनकी मुलाकात विवियन से हो गई और उनका अफेयर शुरू हो गया।
इस बीच एक्ट्रेस विवियन से बिना शादी किए प्रेग्नेंट हो गईं। उन्होंने मसाबा को जन्म दिया। बिना शादी किए प्रेग्नेंट होने पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया, जिसके बारे में वह बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहतीं। इस बात को उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी लिखा है।