सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। गुरुवार को जिस अभिनेत्री को एनसीबी ने मुंबई से लापता बताया और दावा किया कि उनका समन घर पर पहुंचने के बाद से यह अभिनेत्री गायब है, उसने लंदन जाकर ट्वीट किया है कि वह इसकी जानकारी एनसीबी को देकर अपने घर आई हैं।