सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार इस मामले की छानबीन कर रहा है। इस केस में रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोग जेल भी जा चुके हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक केस में ऑटो ड्राइवर, रेस्तरां मालिक समेत छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच खबर थी कि रिया ने पूछताछ के दौरान कहा था कि सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सीमोन खंभाटा, रोहिणी अय्यर और मुकेश छाबड़ा सहित 25 मशहूर हस्तियां ड्रग्स लिया करते थे।