बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हो गया है। वह मजह 26 साल की थीं। सायमा तमशी सिद्दीकी ने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बहन के इंतकाल की जानकारी नवाजुद्दीन के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। अयाजुद्दीन के अनुसार जब बहन तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हुआ नवाजुद्दीन अमेरिका में थे।