{"_id":"6479d5ac12c311128407ab54","slug":"nawazuddin-siddiqui-talked-about-cannes-film-festival-said-cannes-is-not-for-walking-the-red-carpet-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: 'कान फिल्म फेस्टिवल सिर्फ रेड कार्पेट के लिए नहीं है', भारतीय स्टार्स पर नवाज ने कसा तंज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: 'कान फिल्म फेस्टिवल सिर्फ रेड कार्पेट के लिए नहीं है', भारतीय स्टार्स पर नवाज ने कसा तंज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Fri, 02 Jun 2023 05:12 PM IST
1 of 5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर मुकाम बनाया है। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अपनी शानदार और दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों अभिनेता की फिल्म जोगीरा सारा रा रा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता का जुदा अंदाज देखने को मिला था। हालांकि जोगीरा सारा रा रा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई तो नहीं कर पा रही है। अब अभिनेता ने कहा है भारतीय सितारे कान फिल्म फेस्टिवल में सही कारणों से नहीं बल्कि सिर्फ रेड कार्पेट पर चलने के लिए जा रहे हैं।
2 of 5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सिनेमा की गंभीरता को समझते हैं। वह ज्यादातर फिल्मों गंभीर फिल्मों में रोल निभाते हुए देखे जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि भारतीय सही कारणों से कान फिल्म फेस्टिवल में नहीं जा रहे हैं। नवाज ने कहा कि वह कई बार कान में शिरकत कर चुके हैं, लेकिन जब सिर्फ उनकी किसी फिल्म का चयन होता है तब। उन्होंने कहा कि अब लोग सिर्फ रेड कार्पेट पर चलने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में जा रहे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता से कान जैसे अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में पूछा गया। इसपर अभिनेता ने अपना मत प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा, अन्य देशों के लोग कान फिल्म फेस्टिवल में इसलिए हिस्सा लेते हैं, क्योंकि वह सिनेमा के प्रति जुनूनी होते हैं। ये वे लोग हैं जो सिनेमा की कला और शिल्प के बारे में जानना चाहते हैं और वहां प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में शामिल होते हैं।
4 of 5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि पिछले साल जब स्क्रीनिंग के लिए चुनी जा रही फिल्मों में वह टीम का हिस्सा रहे, तो इससे उन्हें उपलब्धि की भावना मिली थी। बता दें कि अभिनेता इस साल भी अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी के लिए अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे थे। उनकी फिल्म को मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल जोगीरा सारा रा रा को लेकर चर्चा में है। इसमें नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत में बनी जोगीरा सारा रा र' का टिकट खिड़की पर हाल-बेहाल है। फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।