बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने 'लव जिहाद' मामले पर एक बार फिर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह टर्म इसलिए उछाली गई है ताकि हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच दूरी बनी रहे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से बहुत नाराजगी है कि यूपी में लव जिहाद का तमाशा बनाकर लोगों को आपस में बांटा जा रहा है। जिन लोगों ने यह शब्द गढ़ा है उन्हें जिहाद शब्द का मतलब ही नहीं पता है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि 'लव जिहाद' जैसी बातें राजनीति की देन हैं।