{"_id":"6479a205d71209a0f60fb49c","slug":"naseeruddin-shah-forgetting-his-film-welcome-again-and-calls-it-goodbye-again-natizens-trolls-him-brutually-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह ने 'वेलकम बैक' को कह दिया 'गुडबाय अगेन', भड़के नेटिजंस लगा रहे क्लास","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह ने 'वेलकम बैक' को कह दिया 'गुडबाय अगेन', भड़के नेटिजंस लगा रहे क्लास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Fri, 02 Jun 2023 01:32 PM IST
नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर अपनी वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। नसीरुद्दीन ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में प्रचलित कई मुद्दों पर बात की। फिर चाहे वह जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन पर सितारों का रिएक्ट न करना हो या देश में मुसलमानों से नफरत, वह इन मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए हेडलाइंस का हिस्सा बन गए। हालांकि, नसीरुद्दीन को उनके एक बयान की वजह से जबरदस्त ट्रोल्स का शिकार होना पड़ गया है।
2 of 5
नसीरुद्दीन शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
नसीरुद्दीन शाह हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'द ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' में अपने किरदार पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अनीस बज्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' को पूरी तरह से अप्रासंगिक बताते हुए एक ऐसी गलती की, जिसने सबकी हंसी छुड़ा दी। एक्टर से पूछा गया कि वह अपने फिल्मी किरदारों में खुद को ढालने में कितना विश्वास रखते हैं, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'अगर मैं गुडबाय अगेन में निभाया गया किरदार बन जाता तो इसे जो कुछ भी कहा जाता। वहीं 'वेलकम बैक', तो इसका मतलब होगा कि मुझे अंधा हो जाना होगा।'
विज्ञापन
3 of 5
नसीरुद्दीन शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
नसीरुद्दीन ने जैसे ही हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी फिल्म को 'गुडबाय अगेन' कहा और नाम याद करने के लिए रुके, तो दर्शकों की हंसी छूट गई। एक ट्विटर यूजर ने क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए कहा, 'वेलकम बैक इतना बुरा था, नसीरुद्दीन शाह फिल्म का नाम भूल गए और इसे गुडबाय अगेन कह दिया।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्होंने वेलकम बैक में एक्टिंग की और फिर उनकी पत्नी ने अनीस बज्मी की अगली फिल्म में काम किया। मुझे नहीं पता कि दोनों ने इसे करने का फैसला क्यों किया।' नसीरुद्दीन पर निशाना साधते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उनका भयानक फिल्मों में अभिनय करने का एक लंबा इतिहास रहा है और लिखित भूमिका से भी बदतर अभिनय किया है।'
नसीरुद्दीन शाह को उनके एक फैन का समर्थन भी मिला। यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'नसीरुद्दीन ने इन किरदारों को आर्थिक तंगी के कारण किया होगा।' जैसा कि एक उत्तर में कहा गया है कि भाई घर भी चलाना होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।