सिनेमा में संगीत की सरिता का अनवरत बहाव बनाए रखने का श्रेय जिन दिग्गज संगीतकारों को जाता है, उनमें दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज इलैयाराजा का नाम बहुत ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है। इलैयाराजा के संगीत से सजी तमाम फिल्मों ने उत्तर भारतीय दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध किया है और इसी कड़ी में अब एक नई फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ रिलीज होने जा रही है जिसमें इलैयाराजा ने ‘साउंड ऑफ म्यूजिक’ के तीन गानों का भी भारतीय अनुकूलन किया है। फिल्म की खास बात ये भी है कि इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने निर्देशित किया है।