कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार होने वाले संगीत समारोह वीएच 1 'सुपरसोनिक' 2021 के 8वें संस्करण को रद्द कर दिया गया है। हाल ही में आयोजकों ने इसकी घोषणा की।
इससे पहले तीन दिवसीय कार्यक्रम इस साल फरवरी के महीने में आयोजित किया गया था, जिसमें डिप्लो, डिवाइन, मशीन गन केली जैसे बड़े संगीतकारों ने हिस्सा लिया था।
वायाकॉम 18 के नेटवर्क सेल्स हेड महेश शेट्टी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वीएच 1 'सुपरसोनिक' 2021 का आयोजन अब साल 2022 में किया जाएगा।
उन्होंने पीटीआई से कहा, 'हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम अपने त्योहारों पर सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने 2021 के संस्करण को रद्द करने का फैसला किया है। हम आप सभी को एक वादा के साथ छोड़ रहे हैं कि 2022 में और बड़े और बेहतर ढंग से इसका आयोजन करेंगे।'
आगे जानकारी देते हुए निखिल चिनापा ने कहा कि हम लोगों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते। 2021 संस्करण को रद्द करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
पति को घर में नहीं आने दे रही हैं श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली ने साझा किया अभिनेत्री का वीडियो