रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन को सोशल मीडिया पर बहिष्कार करने की बात तो चल ही रही थी, अब इस शो के बारे में कुछ नामचीन हस्तियां भी अपनी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देने लगी हैं। उन लोगों में शामिल हैं टीवी और फिल्मों के अभिनेता मुकेश खन्ना और करणवीर बोहरा। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा है कि उन्हें यह शो कई बार ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने इसके लिए कभी हां नहीं कही। क्योंकि, यह शो बेहूदा है। वहीं, करणवीर ने इस सीजन का हिस्सा बनी अभिनेत्री रुबीना दिलैक का शो में बचाव करते हुए इसके होस्ट सलमान खान को गलत ठहराया है।