राधिका आप्टे फिल्मों में अपने ऑफबीट किरदार के लिए जानी जाती हैं। राधिका की अपकमिंग फिल्म मिसेज अंडरकवर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में राधिका बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस एक अंडरकवर एजेंट बनकर धांसू एक्शन करती दिख रही हैं। ट्रेलर में राधिका आप्टे का अवतार देख आपका भी मुंह खुला रह जाएगा। दिन में हाउसवाइफ और रात को एक खतरनाक अंडरकवर एजेंट। मिसेज अंडरकवर के टीजर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
राधिका की 'मिसेज अंडरकवर' 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुश्री मेहता कर रही हैं। बदा दें कि इसका लेखन भी उन्होंने ही किया है। 'मिसेज अंडरकवर' दुर्गा नाम की एक साधारण भारतीय हाउसवाइफ की कहानी है, जिसे 10 साल बाद काम पर वापस बुलाया जाता है। हालांकि इतने साल में वह एक अंडरकवर एजेंट होने के बारे में सब भूल गई है, क्योंकि उसने अपना सारा समय अपने परिवार की देखभाल करने में बिता दिया है।
इसे भी पढ़ें- The Elephant Whisperers: ऑस्कर विजेता फिल्म की निर्माता निर्देशक से मिले पीएम, कही यह बात
फिल्म के ट्रेलर में राधिका काले रंग का बॉडीसूट पहने दबंग अंदाज में अंधेरे में गुंडों की पिटाई करती भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनका जासूसी वाला अंदाज भी खूब चर्चा में है। उनका यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के दमदार ट्रेलर को देखकर लोग फिल्म के सुपरहिट होने के कयास लगा रहे हैं।
'मिसेज अंडरकवर' में राजेश शर्मा और सुमित व्यास भी नजर आएंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। टीजर वीडियो को राधिका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'होम मेकर और बोन ब्रेकर। सिर्फ एक हाउस वाइफ नहीं, मिसेज अंडरकवर।'